IPL 2020,MI vs KKR Playing 11: James Pattinson makes way for Nathan Coulter Nile| वनइंडिया हिंदी

2020-09-23 18

After losing their inaugural contest, Mumbai Indians (MI) will be hosted by Kolkata Knight Riders (KKR) in the IPL 2020 clash at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi on Wednesday. Mumbai Indians added to their poor run in UAE with the loss against CSK in the IPL 2020 opener. KKR will play under the captaincy of Dinesh Karthik. In every single edition of the IPL barring one, Mumbai Indians have never lost two games to the Kolkata Knight Riders in an edition. In IPL 2014, Mumbai Indians lost both times to Kolkata Knight Riders and they went on to clinch their second IPL crown, the first being in 2012.

दूसरी तरफ, केकेआर का ये पहला मैच और इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक है. दो बार की आईपीएल चैंपियन टीम केकेआर का रिकॉर्ड मुंबई के खिलाफ बेहद खराब रहा है. 19 में से सिर्फ छह मैच ही जीत पाई है. बावजूद इसके बिग हिटर्स की कमी नहीं है. शुभमन गिल का यह तीसरा आईपीएल है जो मैदान के चारों ओर छक्के लगाने के फन में माहिर है. मजबूत बैटिंग लाइनअप के साथ टीम मैदान में उतरेगी. ओइन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, टॉम बेंटन जैसे धाकड़ विदेशी बल्लेबाज हैं. जबकि पैट कमिंस भी तेज गेंदबाजी आक्रमण संभालेंगे. आइये एक नजर डालते हैं, दोनों ही टीमों की सम्भावित प्लेयिंग इलेवन पर.

#MIvsKKR #RohitSharma #IPL2020